उपराष्ट्रपति विशेष विमान से शाम 4.40 बजे पहुचेंगे रायपुर
रायपुर, 01 नवंबर (आरएनएस)। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू बुधवार को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नया रायपुर स्थित पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी औद्योगिक परिसर में शाम सात बजे पांच दिवसीय राज्योत्सव 2017 का शुभारंभ करेंगे।
श्री नायडू नई दिल्ली से अपरान्ह तीन बजे विशेष विमान द्वारा रवाना होकर 4.40 बजे यहां माना स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह विमानतल पर उपराष्ट्रपति का स्वागत करेंगे। श्री नायडू को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। श्री नायडू वहां से शाम 4.55 बजे कार द्वारा रवाना होकर 5.10 बजे राजभवन रायपुर पहुंचेंगे और राज्यपाल बलरामजी दास टंडन से सौजन्य मुलाकात करेंगे। श्री नायडू राजभवन में शाम 5.10 से 6 बजे तक विभिन्न प्रतिनिधिमंडल और आगन्तुकों से मुलाकात करेंगे। श्री नायडू राजभवन से शाम छह बजे रवाना होकर 6.10 बजे नया रायपुर के सेक्टर 19 पहुंचकर वहां 6.20 बजे वन विभाग के राज्य मुख्यालय Óअरण्य भवनÓ का लोकार्पण करेंगे। श्री नायडू अरण्य भवन से शाम 6.40 बजे राज्योत्सव स्थल पहुंचेंगे। वे शाम 6.40 से 6.58 बजे तक राज्योत्सव परिसर में आयोजित विकास प्रदर्शनी के विभिन्न स्टालों का दौरा करेंगे। वे इसके बाद शाम 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस समारोह राज्योत्सव 2017 में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति वहां से रात्रि 8.15 बजे माना विमानतल पहुंचेंगे और वहां से 8.20 बजे विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण: उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर भाजपा सरकार द्वारा पूरी तैयारियां कर ली है। श्री नायडू के विमानतल पर स्वागत से लेकर उनके कार्यक्रम एवं उनकी रवानी सभी के लिए मुख्यमंत्री ने मंत्रियों, अधिकारियों व भाजपा नेताओं को जिम्मेदारी सौंप चुके है। उपराष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए माना विमानतल से लेकर वे जहां-जहां जाएंगे वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।