December 6, 2018
अपहरण कर ड़ेढ करोड़ की फिरौती मांगने वाले 3 पुलिसकर्मी निलंबित
नईदिल्ली ,06 दिसंबर (आरएनएस)। दिल्ली पुलिस ने रणहौला थाने के तीन पुलिसकर्मियों को नौकरी से निलंबित कर दिया गया है. इन पुलिसकर्मियों पर जालसाजी के एक आरोपी की अपहरण और उसे छोडऩे के एवज में डेढ़ करोड़ रुपये मांगने का आरोप है.
जानकारी के मुताबिक एएएआई सूबे सिंह, हैड कॉन्स्टेबल इंदु पवार और कॉन्स्टेबल अजय पर अपहरण करने के बाद अपहृत शख्स की पत्नी से फिरौती मांगी थी. जिसके बाद महिला की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की. तीनों आरोपी पुलिसकर्मियों को मौर्या एनक्लेव थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं रणहौला थाने के एसएचओ को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच की जा रही है.