December 6, 2018
अपनी पसंद के मुख्यमंत्री बनाने जीभ काटकर मंदिर में चढ़ाई
हैदराबाद ,06 दिसंबर (आरएनएस)। तेलंगाना के पश्चिम गोदावरी जिले के एक 35 वर्षीय महेश वीवर ने श्रीनगर कॉलोनी के एक मंदिर में अपनी जीभ काटकर चढ़ा दी। जीभ काटने से पहले उसने एक पत्र लिखा कि वह यह सब इसलिए कर रहा है क्योंकि वह अपनी पसंद के व्यक्ति को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मुख्यमंत्री बनते देखना चाहता है। इतना ही नहीं उसकी भी तमन्ना है कि वह कैबिनेट मंत्री बन सके।
बंजारा हिल्स इंस्पेक्टर गोविंदा रेड्डी ने बताया कि महेश असोसिएशन का सदस्य है। वह बुधवार को श्रीनगर कॉलोनी के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर आया। यहां पर पूजा करने के बाद वह मंदिर में भगवान की मूर्ति के सामने घुटनों पर बैठ गया।