December 1, 2018
विश्व एड्स दिवस पर आर्शील के स्वयंसेवियों ने जनजागरूकता रैली निकाली
रायपुर, 01 दिसंबर (आरएनएस)। आज विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रायपुर बिरगांव शहरी स्वास्थ्य केंद्र एवं छत्तीसगढ़ एड्स नियंत्रण समिति के संयुक्त तत्वावधान में एच् आई व्ही एड्स पर कार्य कर रहे सभी के स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा बिरगांव की बस्तियों में एच् आई व्ही एड्स की रोकथाम के लिए जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमे रायपुर के समस्त टी आई स्टॉफ एवं स्वास्थ्य केंद्र स्टॉफ द्वारा रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया तथा एच् आई व्ही एड्स के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में आर्शील संस्था के भुनेश्वर श्रीवास, टेकेश्वर साहू, रोहणी, मौसमी एवं अन्य विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों ने भाग लेकर एचआईवी एड्स से बचने के लिए विभिन्न सावधानियों की उपस्थित लोगों को जानकारी दी