विपक्षी दलों की बैठक 10 दिसंबर को दिल्ली में
नईदिल्ली ,29 नवंबर (आरएनएस)। आगामी वर्ष 2019 के आम चुनाव को देखते हुए विपक्षी दलों के महागठबंधन की बैठक की जगह और समय तय हो गया है. महागठबंधन की बैठक 10 दिसंबर को दिल्ली में होगी. जिसमें भाजपा के अलावा सभी दल शामिल होंगे. टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू ने बैठक की बात स्वीकारी है।
उल्लेखनीय है कि सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. पीएम मोदी के खिलाफ महागठबंधन बनाने की कोशिश जोर पकड़ रही है. इन दलों को करीब लाने का जिम्मा आंध्र प्रदेश के सीएम और तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने उठाया है. लिहाजा नायडू अलग-अलग नेताओं से मुलाकात भी करते रहे हैं.
एंटी-बीजेपी फ्रंट को मजबूत करने की कोशिशों के बीच चंद्रबाबू नायडू कुछ दिन पहले ही अमरावती में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत से मुलाकात की. इस मीटिंग में ये तय हुआ कि बीजेपी के खिलाफ विपक्ष के सभी बड़े दल 22 नवंबर को दिल्ली में एक मीटिंग की जाएगी. हालांकि यह मीटिंग 10 दिसंबर को होगी.