सड़क हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौत, 15 से अधिक घायल
सीवान ,23 नवंबर (आरएनएस)। बिहार के सीवान जिले में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। गुरुवार देर रात पिकअप वैन की टैंकर से टक्कर से वैन सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पिकअप वैन में सवार लोग कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर नदी में स्नान करने जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार, गोपालगंज जिले के लक्षवार गांव के रहने वाले कई लोग एक वैन में सवार होकर कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सीवान के दरौली घाट नदी में स्नान करने जा रहे थे। सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग पर जीरादेई मोड़ के समीप पिकअप वैन रूकी हुई थी, तभी एक अनियंत्रित टैंकर ने पिकअप वैन को टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में दो महिला सहित तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि घायलों को सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।
००