कांग्रेस की शिकायत पर जनसंपर्क आयुक्त टोप्पो पद से हटाए गए
रायपुर, 17 नवंबर (आरएनएस)। कथित स्टिंग ऑपरेशन में फंसे जनसंपर्क आयुक्त राजेश टोप्पो को तत्काल प्रभाव से पद से हटाते हुए उन्हें विशेष सचिव मंत्रालय पदस्थ करने का आदेश जारी हो गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय से जारी आदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर अन्बलगन पी. विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंधक संचालक छग राज्य विपणन संर्घ मर्यादित रायपुर को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक विशेष सचिव स्वतंत्र प्रभार जनसंपर्क विभाग, जनसंपर्क तथा मुकाअ छग संवाद का अतिरिक्त प्रभार तत्काल प्रभाव से दिया गया है। वहीं विशेष सचिव स्वतंत्र प्रभार जनसंपर्क विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार आयुक्त जनसंपर्क एवं मुकाअ छग संवाद को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक विशेष सचिव मंत्रालय पद पर पदस्थ किया गया है। ज्ञात हो कि राजेश टोप्पो के खिलाफ हाल ही में एक स्टिंग ऑपरेशन सामने आया था। इस मामले में प्रदेश कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें कहा गया था कि श्री टोप्पो चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके बाद ही श्री टोप्पो को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया है।