नक्सलियों ने ठेकेदार की निर्मम हत्या कर 7 वाहन फूंके
सुकमा, 15 नवंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज दोपहर नक्सलियोंं ने सडक़ निर्माण में संलग्र ठेकेदार हरिशंकर साहू की गला रेतकर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी। हत्या के बाद नक्सलियों ने ठेकेदार की 7 वाहनों को भी आग की लपटों में झोंककर स्वाहा कर दिया।
सूत्रों के अनुसार दोरनापाल थाना क्षेत्र के ग्राम चिचोरगुड़ा से पिन्ना-भेज्जी तक प्रधानमंत्री सडक़ रोजगार योजना के तहत, सडक़ निर्माण कार्य चल रहा है, जिसका ठेका दुर्ग की कंपनी साहू एंड कुलकर्णी बिल्डकान प्राईवेट लिमिटेड ने लिया है। सडक़ निर्माण के घोर विरोधी नक्सलियों ने निर्माण कंपनी को पंद्रह दिन पूर्व ही काम बंद करने की चेतावनी दी थी। बावजूद उसने काम बंद नहीं किया था। आज दोपहर कार्यस्थल गांव उपमपल्ली में 15-20 सशस्त्र नक्सलियों ने धावा बोल दिया और दुर्ग निवासी ठेकेदार हरिशंकर साहू की टंगिए से गला रेतकर बर्बरतापूर्वक हत्या कर दी। नक्सलियों ने कार्यस्थल पर मौजूद श्रमिकों को धमकी देकर भगा दिया। तत्पश्चात वहां खड़े 7 वाहनों का डीजल टेंक फोडकऱ उनमें आग लगा दी। आगजनी में वाहन जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।