भूपेश-सिंहदेव करेंगे आज राजधानी में रोड शो
रायपुर, 14 नवंबर (आरएनएस)। राज्य में द्वितीय चरण के चुनाव में पार्टी की जीत के लिए भाजपा ने जहां एढ़ी-चोटी का जोर लगा दिया है तो वहीं कांग्रेस भी इस मामले में पीछे नहीं है। इसी कड़ी में आज पीसीसी प्रमुख भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव राजधानी में एक मेगा रोड शो कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाएंगे।
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि पीसीसी प्रमुख भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव आज शाम 5 बजे से रोड शो करने वाले हैं। कांग्रेस का काफिला कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शंकर नगर से निकलेगा। शंकर नगर से रोड शो अवंति बाई चौक, पंडरी कपड़ा मार्केट चौक, देवेन्द्र नगर चौक, पीली बिल्डिंग, फाफाडीह चौक, रेलवे स्टेशन चौक, तेलघानीनाका चौक, अग्रसेन चौक, आमापारा चौक, लाखेनगर चौक से होते हुए पुरानीबस्ती, बुढ़ेश्वर महादेव मंदिर, श्याम टाकीज, बूढ़ापारा बिजली आफिस चौक होते हुए कांग्रेस भवन पहुंच कर समाप्त होगी। इस रोड शो में स्थानीय नेताओं के साथ ही कांग्रेस के सभी सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायकों के साथ ही शहर कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस के सभी मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगे।