November 13, 2018
तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैफिक पुलिस एएसआई को 100 मीटर तक घसीटा, मौत
नईदिल्ली ,13 नवंबर (आरएनएस)। दिल्ली के महिपाल पुर में डयूटी पर तैनात एएसआई जितेंद्र को एक तेज रफ्तार ट्रक ने मौत के घाट उतार दिया. एएसआई ट्रक को रोकने की कोशिश कर रहा था. उसी दौरान ट्रक चालक ने रफ्तार और तेज कर दी और एएसआई को करीब 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया. इससे मौके पर ही एएसआई की मौत हो गई.
चश्मदीद गार्ड कमलेश शर्मा के मुताबिक ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपने साथियों के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. तभी एएसआई ने इस ट्रक को रुकने के लिए इशारा किया लेकिन ट्रक रुका नहीं और एएसआई जितेंद्र को टक्कर मार दी. ट्रक चालक काफी दूर तक एएसआई को घसीटता हुआ फरार हो गया. हालांकि चालक को गुरुग्राम रास्ते से पकड़ लिया है. पुलिस आरोपी ट्रक चालक से पूछताछ कर रही है.