August 21, 2017
(अंबिकापुर) मैनपाट में जंगली हंथियों की दहशत, ग्रामीण को कुचला हुई मौत
अम्बिकापुर,21 अगस्त (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के हिल स्टेशन मैनपाट में जंगली हांथी कहर बनकर विचरण कर रहे हैं। यहां जंगली हंथियों ने एक ग्रामीण को कुचल कर मार दिया है। बीते दिनों हांथी इलाके के कई ग्रामीणों के घरों को गिरा चुके हैं साथ ही उनकी फसलों को भी तबाह कर दिया था। ग्रामीण पहले सी ख़ौफज़़दा थे ही वहीं इस ताजा घटना के बाद से ग्रामीणों में और ज्यादा दहशत व्याप्त है।