5 हजार करोड़ के चिटफंड घोटाले के लिए रमन सरकार जिम्मेदार-सुरजेवाला

रायपुर, 01 नवंबर (आरएनएस)। 9 सालों में भाजपा सरकार की आंख के सामने 161 चिटफंड कंपनियों ने 1 करोड़ से अधिक जनता को छला है। विभिन्न रोजगार मेलों के माध्यम से जिला रोजगार अधिकारी द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को निमंत्रित कर आयोजित मेलों में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, उनके पुत्र अभिषेक सिंह एवं पत्नी डॉ. वीणा सिंह ने मुख्य आतिथ्य ग्रहण कर छत्तीसगढ़ की भोली-भाली जनता के साथ विश्वासघात किया है। यह आरोप रमन सरकार पर कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी एवं मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लगाया। पत्रकारवार्ता में पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने रमन सरकार पर यह आरोप लगाया कि 20 लाख निवेशक परिवारों व एक लाख एजेंटों से 5 हजार करोड़ से अधिक की ठगी की गई है। उक्त ठगी में 57 लोगों की जानें गई हैं। 300 से अधिक एफआईआर दर्ज होने के बावजूद भी प्रभावित परिवार को एक फूटी कौड़ी भी नहीं मिली है। आगामी विधानसभा चुनाव में रमन सरकार को हराकर कांग्रेस सरकार बनाएगी। घोटाले से प्रभावित परिवारों को इंसाफ देने के लिए जांच कमेटी का गठन हुआ। दोषी पाए जाने पर सुरजेवाला ने कहा कि कोई कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, जेल के सलाखों के पीछे होगा। उन्होंने कहा कि जीरम घाटी हमले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त जांच की जाएगी। नक्सली हमले में डीडी न्यूज के कैमरा मैन अच्युतानंद साहू, उपनिरीक्षक रूद्र प्रताप सिंह चौहान एवं दो अन्य आरक्षकों की शहादत पर टिप्पणी करते हुए रणदीप ने कहा कि सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्कि झारखंड में भी एक पत्रकार नक्सली हमले में मारे गए हैं। सरकार मीडिया को सुरक्षा देने में विफल हुई है। लोकतंत्र के त्यौहार में दंतेवाड़ा क्षेत्र के मतदाता 20 साल बाद मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचने वाले थे। कवरेज करने वाले पत्रकारों को सुरक्षा मुहैय्या कराना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी थी। बाहर से आई पुलिस बटालियन के जवान नक्सली हमलों में घायल होते हैं या शहीद होते हैं तो इसकी जिम्मेदारी भी केन्द्र सरकार को उठानी चाहिए। हमारे पत्रकार एवं पुलिस के जवान निष्पक्ष मतदान के लिए प्रयासरत हैं। ऐसी स्थिति में बस्तर में हुई दर्दनाक घटना पर कांग्रेस शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित करती है। साथ ही छत्तीसगढ़ के जनमानस को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए यह वचन देती है कि सरकार बनने पर न्याय का राज होगा। पत्रकारों को सुरक्षा मिलेगी। पुलिस जवानों की भावनाओं का सम्मान किया जाएगा। पत्रकारवार्ता में सुरजेवाला के राष्ट्रीय मीडिया पैनेलिस्ट जयवीर शेरगिल, शैलेश नीतिन त्रिवेदी, सुशील आनंद शुक्ला, घनश्याम राजू तिवारी, पूर्व महापौर किरणमयी नायक सहित अनेक कांग्रेसी नेता मौजूद थे।
0

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »