November 1, 2018
भारत निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों को दिया मार्गदर्शन
रायपुर, 01 नवम्बर (आरएनएस)। भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त आ.े पी. रावत ने आज एक नवम्बर को अपने छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर स्थित नवीन विश्राम भवन में छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन-2018 को दृष्टिगत रखते हुए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियो ने विधानसभा निर्वाचन को लेकर अपने अपने सुझाव दिया। कानून व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन, ईव्हीव्हीएम-व्हीव्हीपैट और निर्वाचन व्यय निगरानी जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी इस बैठक में चर्चा कर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उन्हें अपेक्षित मार्गदर्शन भी दिया गया।