चुनाव में बांटने ले जा रहे थे 800 जोड़ी जूते-चप्पल. पुलिस ने घेराबंदी का पकड़ा

महासमुंद, 30 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के बसना मेंआचार संहिता के दौरान सघन जांच कर अपराध व आपराधिक तत्वों नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में पिथौरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने पर चुनाव में बांटने के लिए जुते-चप्पल से भरा एक वाहन घेराबंदी कर पकड़ लिया। वाहन में 800 जोड़ी जुते-चप्पल बरामद हुए। जिनकी कीमत लगभग 1,20,000 रूपए है। जिसके बाद पुलिस टीम ने वाहन चालक और बाकी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक महासमुंद संतोष  कुमार सिंह के निर्देशन पर वाहन चेकिंग के दौरान चुनाव में बांटे जाने वाले वाहन को पुलिस टीम ने जब्त किया। जिसमें 800 जोड़ी जुते-चप्पल थे। जिनकी कीमत करीबन 1,20,000 रूपए थी। यह वाहन बागबाहरा की ओर से मेन रोड जंघोरा के पास पकड़ाया है।वाहन के ड्रायवर चरण पिता- नरसिंह निवासी शिवनगर रायपुर व उनके साथी प्रमोद कन्नौजे पिता विनोद कन्नौजे रायपुर, सौरभ लांजेवार पिता भुनेशवर निवासी-महासमुंद से पुछताछ करने पर वाहन में रखे 13 डाक जुता को बिना प्रमाणित दस्तावेज के परिवहन करते पाये जाने के कारण तथा स्थल पर व्हाउचर नहीं प्रस्तुत करने के कारण वाहन  सहित 13 डाक 800 जोड़ी जुता कीमती करीबन 1,20,000 रुपए को जप्त कर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत कार्यवाही किया जा रहा है.उक्त कार्यवाही में नायब तसीलदार पवन ठाकुर ,उप निरीक्षक अनिल  पारेश्वर ,सहायक उपनिरीक्षक अश्वनी तिवारी ,सहायक उप निरीक्षक रमानीलाल टांडेकर आरक्षक गुनेंद्र सिंह ठाकुर, छगन कन्नौजे उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »