राफेल की कीमतों पर झूठ फैला रहे राहुल गांधी-रविशंकर प्रसाद
रायपुर, 29 अक्टूबर (आरएनएस)। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्रियों और स्टार प्रचारकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया इसी क्रम में आज राजधानी रायपुर पहुंचे केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने काँग्रेस औऱ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर चुन चुनकर प्रहार करते हुए एकदम झूठा करार दिया। श्री प्रसाद ने तथ्यों के साथ कहा कि आजकल राहुल राफेल पर बहुत सवाल करते घूम रहे हैं। वे कीमतों और कमीशन का झूठ फैला रहे हैं जबकि यूपीए सरकार द्वारा तय दर से 9 फ ीसदी कम में एन डी ए सरकार ने करार किया है। पहले तो कांग्रेस रक्षा जरूरत के इस सौदे को लटकाती रही और जब तैयार हुई तो फिर उसे दरकिनार कर दिया। कांग्रेस राष्ट्रीय हितों से खिलवाड़ कर रही है। इनके यहां बिना दक्षिणा के कोई काम नहीं होता। श्री प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की शिव भक्ति पर कहा कि इनका दोहरा चरित्र देश की जनता देख रही है। राहुल महाकाल की शरण मे जा रहे हैं। शिव मंदिर जा रहे हैं और उनके शशि थरूर जैसे नेता आस्था पर आघात करते हुए निम्न स्तर की बातें कर रहे हैं। शिवलिंग पर बिच्छू और चप्पल जैसे शब्द बोल रहे हैं । ये नहीं चलेगा।