विधानसभा निर्वाचन-2018 : मतदान दलों का द्वितीय चरण प्रशिक्षण शुरू : सामान्य प्रेक्षक श्री खरे ने निर्वाचन प्रशिक्षण का किया अवलोकन

दंतेवाड़ा 27 अक्टूबर(आरएनएस)। विधानसभा निर्वाचन-2018 के तहत जिले में मतदान दलों का द्वितीय चरण प्रशिक्षण आरंभ किया गया है। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला दंतेवाड़ा में 27 अक्टूबर से आयोजित मतदान दलों के द्वितीय चरण प्रशिक्षण का अवलोकन करने पहुंचे सामान्य प्रेक्षक श्री चन्‍द्रशेखर ने मतदान दलों के पीठसीन अधिकारियों सहित जोनल अधिकारियों को गहन प्रशिक्षण प्राप्त करने निर्देशित किया। उन्होने मतदान प्रक्रिया की पूरी जानकारी लेने सहित ईव्हीएम का उपयोग तथा वीवीपेट मशीन के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण प्राप्त करने पर बल दिया। इस दौरान मास्टर्स टेनर्स द्वारा मतदान दलों के करीब 480 अधिकारी कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया मॉक पॉल सहित ईव्हीएम का उपयोग करने,सीलिंग प्रक्रिया और वीवीपेट का उपयोग ईत्यादि के बारे में पॉवर पाईन्ट प्रस्तुति के जरिये प्रशिक्षण प्रदान किया। वहीं प्रशिक्षणरत अधिकारी-कर्मचारियों के शंकाओं का समाधान किया। इस दौरान नोडल अधिकारी प्रशिक्षण श्री राजेन्द्र झा तथा निर्वाचन दायित्व से जुडे़ अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »