मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय की पुत्री-बहन के ऊपर गिरा ड्रोन कैमरा
भिलाई, 20 अक्टूबर (आरएनएस)। भिलाई के सेक्टर-7 में विजयादशमीं के अवसर पर आयोजित दशहरा उत्सव कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय के परिजनों के ऊपर ड्रोन कैमरा गिर गया। हादसे में घायल परिजनों को सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के बाद उनकी हालत बेहतर है।
विजयादशमीं के अवसर पर कल रात सेक्टर-7 में दशहरा उत्सव कार्यक्रम में मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पहुंचे थे। उनके साथ उनकी पुत्री मृदला पांडेय, भाई मनीष पांडेय मामा अनूप तिवारी एवं अन्य भी मौजूद थे। बताया जाता है कि दशहरा कार्यक्रम को कैमरे में कैद करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन कैमरे की व्यवस्था की गई थी। मंत्री श्री पांडेय एवं उनके परिवार के लोग वीवीआईपी मंच पर बैठे हुए थे। इसी दौरान ड्रोन कैमरा सीधे वीवीआईपी मंच पर मंत्री के परिवार पर जा गिरा। इस हादसे में मंत्री श्री पांडेय की बड़ी बेटी मृदला पांडेय व श्री पांडेय की बहन घायल हो गई। हादसे के बाद मंत्री व उनकी बेटी को तत्काल परिजनों एवं पीएसओ द्वारा सेक्टर-9 के अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के बाद उनकी हालात बेहतर बताई गई।