रिटर्निंग आफि सर खरसिया त्रिपाठी ने ली सेक्टर आफिसर्स की बैठक
रायगढ़, 16 अक्टूबर (आरएनएस)। रिटर्निंग आफि सर खरसिया श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी ने आज सेक्टर आफिसर्स की खरसिया में बैठक ली। उन्होंने चोढ़ा में मतदान केन्द्र, गुलाबी मतदान केन्द्र, गुर्दा, बिंजकोट, खरसिया के मतदान केन्द्र मतदाता सुविधा केन्द्र, आदर्श मतदान केन्द्र एवं न्यूनतम सुविधा की उपलब्धता संबंधी सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने सेक्टर आफिसर्स से सभी प्रमुख बिन्दु पर समीक्षा कर निर्वाचन के कार्यों को अत्यंत सावधानी पूर्वक करने के लिए निर्देशित किया। अधिकारियों को सभी प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने एवं सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं को लिखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पोस्टर, बैलेट हेतु ड्राईवर हेल्फर की सूची बनाकर एआरओ के पास जमा करने हेतु कहा। बैठक में एसडीएम गिरीश रामटेके उपस्थित थे। उन्होंने खरसिया के स्ट्रांग रूम एवं डिस्पेज रिसीप्ट सेन्टर का अवलोकन भी किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।