संकेत साहित्य समिति के 42 वें स्थापना वर्ष पर  कवि-गोष्ठी  आयोजित 

कोरबा 30 सितम्बर 2023 (आर. एन. एस.)/   संकेत साहित्य समिति कोरबा इकाई ने कवि-गोष्ठी के साथ अपना   42 वाँ स्थापना वर्ष  मनाया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनुस दानियालपुरी ने की। विशेष अतिथि के तौर पर  उमेश अग्रवाल, जे. पी. श्रीवास्तव, महावीर प्रसाद चन्द्रा दीन, भुवनेश्वर देवांगन नेही, इकबाल अंजान एवं अंजना सिंह मंचस्थ रहे। सर्वप्रथम माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के पश्चात माँ शारदे की वंदना प्रस्तुत की गई एवं मंचस्थ अतिथियों का सम्मान समिति की ओर से बैच लगाकर किया गया। पंडित मुकुटधर पाण्डेय साहित्य भवन में शुक्रवार 28 सितम्बर को आयोजित संकेत साहित्य समिति के स्थापना वर्ष की कवि-गोष्ठी के  साथ हिन्दी पखवाड़े का भी समापन हुआ।
   समिति के गठन पर प्रकाश डालते हुए कोरबा जिले के सचिव डॉ.कृष्ण कुमार चन्द्रा ने बताया कि बालको नगर कोरबा में इस साहित्य समिति का गठन 11 सितंबर 1981 को हुआ था । इसके प्रेरणा स्रोत एवं संस्थापक वर्तमान में राजधानी रायपुर के निवासी  डॉ. माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’हैं , जो अभी इस समिति के प्रांतीय संयोजक एवं अध्यक्ष भी हैं । उनके मार्गदर्शन में कोरबा जिले में यह समिति विगत् 42 वर्षों से अपनी साहित्यिक गतिविधियों के लिए समर्पित और  सक्रिय है। स्थापना दिवस पर कवि-गोष्ठी का  दौरान कोरबा  के 35 साहित्यकारों ने अपनी हिन्दी ,उर्दू और छत्तीसगढ़ी कविताएँ पढ़ीं। शुभारंभ इकबाल अनजान की खूबसूरत ग़ज़ल से एवं समापन मो. यूनुस दनियालपुरी की बेहतरीन ग़ज़ल के साथ हुआ।
 कवि गोष्ठी में एम.आर.राव, जे.पी.श्रीवास्तव, गीता विश्वकर्मा ,  मनीष कुमार  देवव्रत कुर्रे , राधेश्याम साहू , डॉ.कृष्ण कुमार चन्द्रा , कविता जैन , जितेंद्र वर्मा , पूजा तिवारी, रशिदा बानो ,  मंजुला श्रीवास्तव , संतोष मिरी, ज्योति दीवान ,अर्चना साहू  , कौशिल्या खुराना,  रश्मि मानिकपुरी ,  रामकृष्ण साहू , प्रभात शर्मा, निर्मला ब्राह्मणी , इंदू देवांगन , डॉ मंजुला साहू , अंजना सिंह ,  अनुसूईया श्रीवास, रेशमा ठाकुर , महावीर प्रसाद चन्द्रा दीन ,  दरोगा दास , उमेश अग्रवाल , बलराम राठौर , भुवनेश्वर देवांगन , जगदीश श्रीवास ,  धरम सिंह साहू ,दीपक सिंह और  बंशीलाल यादव अभिलाषी ने भी  विभिन्न विधाओं में अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम संचालन मंजुला श्रीवास्तव और  जितेंद्र वर्मा ने किया। अंत में संकेत साहित्य समिति  के संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष डॉ.माणिक विश्वकर्मा नवरंग ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »