October 11, 2018
बीएसपी के गैस पाईप लाईन में ब्लास्ट : मृतकों की संख्या पहुंची 13
भिलाई, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। मंगलवार को हुए भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर गैस पाईप लाईन ब्लास्ट के दौरान मृतकों की संख्या बुधवार 12 पहुंची थी। ब्लास्ट के दौरान घायल ईएमडी विभाग के दुर्गेश सिंह राठौर की बुधवार को इलाज के दौरान सेक्टर-9 अस्पताल में दोपहर 1 बजे मौत हो गई थी। इसके बाद गुरूवार करीब 7 बजे बीएसपी के ही सीनियर टेक्रिशियन सत्यविजय ने दम तोड़ दिया। सत्य विजय को भी इलाज के लिए सेक्टर-9 अस्पताल के बर्न यूनिट में नाजूक अवस्था में भर्ती कराया गया था।
ज्ञात हो कि मंगलवार को हुए बीएसपी के कोक ओवन विभाग के बैटरी क्रमांक 11 में गैस पाईप लाईन मेंटनेन्स का काम चल रहा था जिसके बाद वहां एक धमाके के साथ गैस का रिसाव हुआ और आग भभक उठी। इस हादसे में 17 कर्मी बुरी तरह झुलस गए थे। सभी घायलों को सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया।