गोधन न्याय योजना की वर्चुअल समीक्षा बैठक 22 सितम्बर को
रायपुर, 21 सितम्बर (आरएनएस)। कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में गोधन न्याय योजना की वर्चुअल समीक्षा बैठक वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से 22 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से आयोजित की गई है।
बैठक में रोका-छेका अभियान एवं घुमन्तु पशुओं पर की गई कार्यवाही, गौठान निर्माण की प्रगति, गोबर क्रय, कम्पोस्ट उत्पादन, विक्रय व उपयोग (ग्रामीण एवं शहरी), स्व-सहायता समूहों व गोठान समितियों को भुगतान, गोठान प्रबंधन समिति के सदस्यों की एंट्री एवं भुगतान, स्वावलंबी गोठान, गोमूत्र क्रय एवं उपयोग को बढ़ावा, गोबर से प्राकृतिक पेंट निर्माण, राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत प्रशिक्षण सह सम्मेलन की समीक्षा की जाएगी।
बैठक में सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, वनमंडलाधिकारी, नोडल अधिकारी नगरीय निकाय, उप संचालक कृषि, जिलों के संयुक्त एवं उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, उप संचालक उद्यानिकी, उप एवं सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को अद्यतन जानकारी के साथ नियत तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित होने निर्देशित किया गया।