August 9, 2017
पार्किंग विवाद को लेकर दो युवक आपस में भिड़े
रायपुर, 09 अगस्त (आरएनएस)। ओमश्री अपार्टमेंट पंडरी में पार्किंग विवाद को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर पंडरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी तरूण प्रजापति पिता कैलाशचंद प्रजापति 29 वर्ष ब्लाक डी फ्लेट नं.103 ओमश्री अपार्टमेंट पण्डरी का रहने वाला है।