राजनांदगांव में साकार हो रहा है सर्वसुविधायुक्त मेडिकल कॉलेज का सपना: डॉ. रमन सिंह

रायपुर, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज प्रदेश व्यापी अटल विकास यात्रा के दौरान राजनांदगांव में अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के नव निर्मित भवन के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज राजनांदगांव के लिए ऐतिहासिक दिन है। जब शहरवासियों का सर्वसुविधायुक्त मेडिकल कॉलेज का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव शिक्षा, स्वास्थ्य और खेलों के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। एक दिन में इस शहर को 308 करोड़ रूपए की लागत के शासकीय मेडिकल कॉलेज भवन के साथ 54 करोड़ रूपए की लागत से नये स्वरूप में विकसित दिग्विजय स्टेडियम, 16 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित केन्द्रीय विद्यालय भवन और लगभग एक सौ करोड़ रूपए की लागत से रेलवे प्लेटफार्म और माल गोदाम सहित रेलवे स्टेशन में विकसित विभिन्न सुविधाओं की सौगात मिल रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनांदगांव जिले के निवासियों ने विधायक के रूप में मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी थी, आज लग रहा है कि उसे पूरा करने में कुछ हद तक सफल हो पाया हूं। डॉ. सिंह ने कहा कि राजनांदगांव के मेडिकल कॉलेज में टाटा मेमोरियल इंस्टीट्यूट की मदद से कैंसर के मरीजों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाएगी और कैंसर के मरीजों का प्राथमिक उपचार भी यहीं कराने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज में 500 सीटों वाले भव्य स्टेडियम सहित सभी अत्याधुनिक सुविधाएं आने वाले समय में विकसित की जाएंगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »