सिहावा विधायक ने हल्बा समाज सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन

नगरी,09 जुलाई (आरएनएस)।  सिहावा विधानसभा के विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने हल्बा समाज उपगढ़ छिपली नगरी के सामाजिक भवन का भूमि पूजन किया प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा सिहावा विधानसभा क्षेत्र में भेट मुलाकात के दौरान डाॅ लक्ष्मी ध्रुव के नेतृत्व में सभी समाज जनों से मुलाकात किया तब समाज के लोगों द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष मांगे रखी जिसमें सामुदायिक भवन हेतु त्वरित 25 लाख की घोषणा किया गया डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने समाज जनों को संबोधित करते हुए कहा कि भूपेश बघेल की सरकार जब से आई है सभी समाज को विशेष महत्व दिया गया आज मेरे द्वारा यह भूमि पूजन किया गया इसके लिए मैं मुख्यमंत्री का आभारी हूं भूपेश बघेल किसान हितैषी सरकार है जब उन्होंने शपथ लिए उसके 2 घंटे के भीतर किसानों का कर्ज माफ किया गया धान खरीदी 2500 में शुरू किया गया अभी 2640 दिया जा रहा है आने वाले समय में 2800 में धान खरीदी किया जाएगा एवं 15 क्विंटल से बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से खरीदी किया जाएगा हमारे मुखिया छत्तीसगढ़ की संस्कृति को संजोकर रखे हैं हर त्यौहार को भव्यता से मनाया जा रहा है जो विलुप्त हो रहा था उसे नई गति प्रदान किया जा रहा है।
विधायक ने समाज को संदेश दिए हैं कि सेवा की भावना से काम करके ही सुखी रहा जा सकता है सामाजिक भवन निर्माण होने से समाज के युवक युवतियों को रोजगार हेतु प्रशिक्षण संबंधि व्यवस्था कराने की बात कही। समाज के काम में आगे आकर सेवा का संदेश लोगों को देने की जरूरत है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आर एल देव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एल एल ध्रुव पीसीसी सदस्य, संतराम नेताम सरपंच, मीना बंजारे जिला पंचायत सदस्य, भानेंद्र ठाकुर दीपक बिसेन, रुद्रप्रताप नाग, राजेंद्र सोनी, उमेश देव, नेमीचंद देव, दुलेश्वर गौर, प्रयाग चंद्र बिसेन, ध्रुव कुमार कश्यप, सोमनाथ सोम, जगन्नाथ कश्यप, त्रिभुवन बिसेन, मनहरण साहू, गणेश नागरची, कोमल कश्यप, दयाराम कश्यप, गोविंद राम सोम, दशरथ सोम, शेष नारायण देव, खिंजन कश्यप, माखन भरेवा, जीवन नाहटा एवं सामाजिक जन उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »