दुर्ग पुलिस में हुआ बड़ा फेरबदल, 10 एसआई, 4 प्रधान आरक्षक सहित 47 आरक्षकों का हुआ तबादला
दुर्ग, 30 सितम्बर (आरएनएस)। दुर्ग जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला के निर्देशानुसार जिला पुलिस महकमें में बड़ा फेदबदल किया गया है। जिसमें 10 एसआई, 4 प्रधान आरक्षक सहित 47 आरक्षकों का तबादला किया गया है।
उपनिरीक्षकों में घनश्याम सिंह को रक्षित केंद्र से कुम्हारी थाना, विश्रामसिंह मरकाम को रक्षित केंद्र से अमलेश्वर थाना, प्र्रियंका पैकरा को रक्षित केंद्र से पदमनाभपुर, गिरधारी डडसेना को रक्षित केंद्र से थाना छावनी, प्रमोद कुमार अमलतास को रक्षित केंद्र से मोहन नगर, सविता एक्का को रक्षित केंद्र से थाना नेवई, सतीश कुमार पुरिया रक्षित केंद्र से थाना दुर्ग, शिशुपाल चंद्रवंशी को रक्षित केंद्र से थाना सुपेला, सुनीता यदु को रक्षित केंद्र से थाना दुर्ग और सरोज वर्मा को थाना दुर्ग से रक्षित केंद्र स्थानांतरित किया गया है। चार प्रधान आरक्षकों में से तुलसी बिझेकर और सत्यनारायण पाठक को रक्षित केंद्र से थाना दुर्ग और मोहन नगर किया गया है तो वहीं गणेश सिंह को यातायात थाना से थाना छावनी और संतोष कुमार को क्राइम ब्रांच से थाना दुर्ग किया गया है। इसी प्रकार 47 आरक्षकों को रक्षित केंद्र और जिले के विभिन्न थानों से स्थानांतरित किया गया है जिसमें आरक्षक उदय निषाद को रक्षित केंद्र से थाना मोहन नगर, टिकेश देशमुख को रक्षित केंद्र से थाना मोहन नगर, सोमनाथ विश्वकर्मा को रक्षित केंद्र से थाना मोहन नगर और ईश्वर लाल ठाकुर, विनोद कुमार को भी रक्षित केंद्र से थाना मोहन नगर स्थानांतरित किया गया है।