जिला निर्माण के बाद बालोद ने बनाई विशिष्ट पहचान – डॉ.रमन सिंह
बालोद, 29 सितंबर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया, जिसके कारण हम बालोद को जिला बनाने में सफल हुए। जिला बनने के बाद आज बालोद अपनी विषिष्ट पहचान बनाने में सफल हुआ है। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह आज अटल विकास यात्रा के तहत बालोद जिले के विकासखण्ड मुख्यालय गुरूर में आयोजित विषाल आमसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जिले के विकास के लिए लगभग 282 करोड़ रूपए के 69 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं षिलान्यास कर जिलेवासियों को विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री और अनुदान राषि का चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने जनता की मॉग पर बरही डेम से दंतेष्वरी मैय्या सहकारी षक्कर कारखाना तक पानी पहुॅचाने के लिए 72 लाख रूपए, गुरूर विकासखण्ड के ग्राम सनौद को उप तहसील का दर्जा और ग्राम कोलिहामार के गणेष मंदिर और तालाब जीर्णोद्धार के लिए 20 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की।