छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने मजदूरों के हित में काम किया-नेताम
0-कोरोनाकाल में भी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया
रायपुर, 16 जून (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने पिछले साढ़े 4 साल में मजदूरों के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर उन्हें लाभ पहुंचाया है। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार भरोसे की सरकार है। उक्त विचार प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश्वरानंद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष ने व्यक्त किए। पत्रकारवार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि जॉब कार्ड के जरिए भूपेश सरकार ने 85 फीसदी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया पंचायतों में 35 लाख से अधिक श्रमिक काम कर रहे हैं। राज्य सरकार ने धान खरीदी में 2500 रूपए क्विंटल की दर से धान खरीदकर प्रदेश को देश में अव्वल स्थान दिलाया है। बोरे बासी योजना लागू कर किसानों को देशभर में सम्मानित किया। 4 लाख रूपए तक की सहायता राशि हितग्राहियों को उपलब्ध कराई जा रही है।
शर्मा
000