भारतीय गौ क्रांति मंच गौवंश रक्षकों का सम्मान करेगी 12 को
0-गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने के लिए 20 नवंबर को दिल्ली राष्ट्रीय स्तर पर होगा आयोजन
रायपुर, 11 जून (आरएनएस)। भारतीय गौ क्रांति मंच द्वारा महावीर गौशाला मौदहपारा में 12 जून को सुबह 11 बजे प्रदेशभर के गौवंश रक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। उक्त कार्यक्रम में बाल योगेश्वर दास महाराज, संत युद्धिष्ठिर महाराज, इन्दु भवानंद, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, दक्षिण रायपुर के विधायक बृजमोहन अग्रवाल की उपस्थिति में गौवंश रक्षकों का सम्मान किया जाएगा। उक्त जानकारी प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में माधव यादव, राजा पाण्डेय, नवीन अग्रवाल, ओमेश बिसेन ने संयुक्त रूप से दी। पत्रकारवार्ता में वार्ताकारों ने बताया कि 20 नवंबर को दिल्ली के प्रगति मैदान में लाखों गौ सेवक गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करने के लिए आंदोलन करेंगे।
शर्मा
०००