सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय सक्ती में ग्रीष्मकालीन विशेष कक्षाओं के 17 वें दिवस पर निरीक्षण के दरम्यान हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ
पढ़ाई के साथ नैतिक व अध्यात्मिक शिक्षा जरूरी है… अध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल
समापन दिवस पर परीक्षा के साथ होंगे विविध कार्यक्रम तथा सर्वश्रेष्ठ बच्चे किए जायेंगे पुरस्कृत…अधिवक्ता चितरंजय पटेल
सक्ती, 18 मई (आरएनएस)। सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय सक्ती में संचालित ग्रीष्मकालीन विशेष आंग्ल भाषा कक्षा के दरम्यान विभिन्न विद्यालयों के लगभग 100 विद्यार्थी विगत 17 दिनों से अनवरत अंग्रेजी के साथ गणित और योग की शिक्षा ले रहे हैं। इस दौरान नकुल देवांगन व्याख्याता (अंग्रेजी) और अरुण यादव (गणित) तथा चूड़ामणि साहू योगाचार्य के द्वारा प्रतिदिन लगातार बच्चों को निःशुल्क कक्षायें लगा कर सैकड़ों बच्चों को विशेष रूप से शिक्षित किया जा रहा है। आज इस विशेष कक्षाओं का निरीक्षण करने पहुंचे विद्यालय प्रबंध समित के अध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल ने बच्चों से रूबरू हेतु हुए पढ़ाई के साथ संस्कारित शिक्षा को भी आवश्यक बताते हुए सभी से प्रतिदिन अपने माता_पिता, गुरुजनों के सम्मान के साथ ईश्वरीय प्रार्थना का आग्रह किया तो वहीं व्यवस्थापक अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि शिविर के समापन दिवस पर सभी अभिभावकों के साथ मिलकर बच्चों को उनके रुचि अनुसार पाठ्येत्तर गतिविधि का भी प्रदर्शन किया जाना है फलस्वरूप बच्चे इस हेतु भी तैयारी रखें। आज सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिवार की ओर से सभी बच्चों को दैनिक उपासना पुस्तक का निःशुल्क वितरण कर उन्हें आग्रह किया गया कि सभी प्रतिदिन प्रयोग करते हुए जीवन में अमल करें । इस अवसर पर बच्चों के साथ अभिभावक एवम् शिक्षकों की गरिमामय उपस्थिति रही तथा सभी ने समवेत स्वर से हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया।