बिलासपुर विधानसभा में भेंट मुलाकात के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से छात्रा ने साझा किये अपने अनुभव, कहा हमारे पेरेंट्स के लिए बहुत राहत भरी योजना लाई आपने
बिलासपुर और बिल्हा विधानसभा में 474 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण-भूमिपूजन
तिफरा में प्रारंभ होगा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल
पंडित देवकीनंदन दीक्षित सभा भवन का उन्नयन एवं नवीनीकरण होगा
बसंत बिहार में नवीन विद्युत जोन बनेगा
राजा रघुराज स्टेडियम में क्लब फ्लड लाईट की होगी व्यवस्था
रायपुर, 13 मई (आरएनएस)।पहले मुझे प्राइवेट स्कूल में 80 हजार रुपए तक सालाना फीस देनी पड़ती थी। मुख्यमंत्री जी, आपने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल आरंभ किये और वहां बहुत अच्छी पढ़ाई की सुविधा दी। इससे मेरे अभिभावकों को बचत हो रही है, जो मेरे भविष्य के लिए उपयोगी होगी। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा अस्मि ठाकुर ने यह बात मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से बिलासपुर विधानसभा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान कही। इस मौके पर उन्होंने तिफरा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ करने की घोषणा की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नागरिकों से शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी स्थिति का फीडबैक लिया।
मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में बिलासपुर और बिल्हा विधानसभा के लिए 474 करोड़ रुपए के भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यों की सौगात भी दी। उन्होंने बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 266 करोड़ 58 लाख रुपए की राशि के 19 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 56 करोड़ 46 लाख रुपए से अधिक राशि के 21 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इसी तरह उन्होंने बिल्हा विधानसभा के निवासियों के लिए 34 करोड़ 71 लाख रुपए की राशि के 11 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 116 करोड़ 14 लाख रुपए के 18 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। आज के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के अवसर पर राजस्व मंत्री एवं बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, विधायक श्री शैलेश पांडेय, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, महापौर बिलासपुर श्री रामशरण यादव भी मौजूद रहे।
युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिलना शुरू-मुख्यमंत्री ने बिलासपुर के लाल बहादुर शास्त्री स्कूल प्रांगण में आयोजित भेंट-मुलाकात के दौरान युवाओं से भी बातचीत की। वैभव वैष्णव ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आपने बहुत सारी वैकेंसी जारी की है। साथ ही बेरोजगारी भत्ता भी मिल रहा है। शासकीय सेवाओं की तैयारी करने के लिए मुझ जैसे युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता काफी उपयोगी है। इससे युवाओं को संसाधन जुटाने में मदद मिलेगी।
मितान योजना से प्रमाण पत्र बनवाना हुआ आसान-भेंट-मुलाकात में वीरेंद्र देवांगन ने बताया कि मितान योजना बहुत लाभप्रद है। घर बैठे आसानी से कार्य हो रहे हैं। मैंने पहले आय प्रमाणपत्र बनवाया, फिर निवास प्रमाणपत्र बनवाया। किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। प्रिया हटिले ने बताया कि मैंने मितान से तीन बार सहायता ली। इसके चलते सरकारी कार्यालयों तक जाने की दिक्कत दूर हो गई है। कम समय में बढ़िया काम हो रहा है।
सीमार्ट की वजह से मिला बाजार- भेंट-मुलाकात में किरण ठाकरे ने बताया कि सीमार्ट आरंभ होने से उन्हें बड़ा लाभ हुआ है। इसके पहले अपने उत्पादों को बेचने के लिए घर-घर भेजते थे। इसमें काफी समय लगता था। अब सीमार्ट वाले स्वयं ही उत्पाद ले जाते हैं। हमारा ध्यान केवल अपने उत्पादों की गुणवत्ता में रहता है। सीमार्ट आरंभ होने से ग्राहकों को भी हमारे उत्पादों के लिए एक विशेष जगह मिल गई है जिससे उन्हें भी भटकना नहीं पड़ रहा। मुख्यमंत्री ने पार्वती साहू से राशन के बारे में पूछा। पार्वती साहू ने नमस्कार कका कहकर अपनी बात शुरू की। मुख्यमंत्री ने पूछा कि कहां से आई हैं आप, पार्वती ने बताया कि यहीं से। मुख्यमंत्री ने घर वालों के बारे में पूछा। बच्चों के बारे में पार्वती ने बताया कि अभी पढ़ाई कर रहे हैं। पति कैटरिंग का काम करते हैं। उचित मूल्य की दुकान से पर्याप्त राशन मिल रहा है। हम लोग बहुत खुश हैं।
समूह ने 12 लाख रुपए का वर्मी कंपोस्ट बेचा- मोपका गौठान के गोचर स्व सहायता समूह की अध्यक्ष ने बताया कि उनके द्वारा 12 लाख रुपए का वर्मी कंपोस्ट बेचा गया है। लाभांश को समिति की दीदियों ने बांट लिया है। मुख्यमंत्री ने मोबाइल मेडिकल यूनिट के बारे में भी पूछा। मीनाक्षी ने बताया कि उनका मोबाइल मेडिकल यूनिट से निःशुल्क इलाज हो रहा है। इस गाड़ी के चलते दवा भी निःशुल्क हो जाती है। टेस्ट भी गाड़ी में ही हो जाते हैं। तिफरा की निवासी राजेश्वरी कश्यप और ईश्वरी परिहार ने भी मोबाइल मेडिकल यूनिट की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि हर महीने स्वास्थ्य परीक्षण हो रहा है। निःशुल्क दवा भी मिल रही है। एक युवती ने कहा कि निजी अस्पताल में अपने बच्चे को इलाज के लिए ले गई थी। वहां उसका हाथ काट दिया गया। मुख्यमंत्री ने पूछा कि क्या बच्चे को गैंगरीन हुआ था। युवती ने कहा, नहीं। मुख्यमंत्री ने इसकी जांच के निर्देश अधिकारियों को दिये।
मुख्यमंत्री की घोषणाएं-
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर विधानसभा में भेंट-मुलाकात के दौरान क्षेत्र के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने बिलासपुर के तिफरा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ करने, जोरापारा तालाब के सौंदर्यीकरण, अरपा नदी किनारे नाली निर्माण, पं. देवकीनंदन दीक्षित सभा भवन का उन्नयन एवं नवीनीकरण, टाउन हाल स्थित बैठक सभा कक्ष का निर्माण कराने, बसंत बिहार में नवीन विद्युत क्षेत्र जोन का सृजन करने, बिलासपुर के वैकल्पिक प्रवेश मार्ग यदुनंदन नगर, तिफरा सब्जी बाजार से घुरु अमरी रेल्वे कासिंग होते हुये गौरव पथ बिलासपुर तक मार्ग चौड़ीकरण, मजबूतीकरण एवं डामरीकरण कराने की घोषणा की। इसी तरह उन्होंने राजा रघुराज स्टेडियम में क्लब फ्लड लाईट की व्यवस्था, मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला तिलक नगर के जीर्णाेद्धार, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बिल्हा एवं तखतपुर कार्यालय की मरम्मत कराने और लिंगियाडीह में पाइप लाईन विस्तार कार्य की भी घोषणा की।