मुख्यमंत्री के ओएसडी पीड़ित परिवार से मिले
पाटन, 09 मई (आरएनएस)। सेलुद बाबाकुटी के कांग्रेस कार्यकर्त्ता ठाकुर दास वैष्णव के आकस्मिक निधन पर जवाहर वर्मा एवं श्रींमती जयश्रीवर्मा के अनुसंशा पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दिवंगत के आश्रीत परिवार को आर्थिक सहयोग राशि स्व. ठाकुर दास के निवास मे आकर आशीष वर्मा ओ एस डी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदान किया गया। इस दुःख की घड़ी मे छोटे से कांग्रेस कार्यकर्ता के लिए सहयोग एवं सम्भल प्रदान के लिए समस्त वैष्णव परिवार बाबाकुटी सेलुद माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ह्रदय से धन्यवाद एवं सदैव आभारी रहेंगे। इस अवसर पर जवाहर वर्मा अध्यक्ष सेक्टर 1बैंक भिलाई खिलेश मारकंडे जनपद सदस्य टिल्लू यादव युवा कांग्रेस कार्यकर्त्ता सेलुद एवं वैष्ण्व समाज के सदस्य लता वैष्णव पत्नी श्रद्धा वैष्णव पुत्री केशव दास द्वारिका दास रोमन दास वैष्णव एवं खिलावन दास दिग्पाल दास तरुण दास खोमेश्वर दास पिंटू पप्पू उपस्थित थे।