रायपुर, 05 मई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी सेनानी और प्रसिद्ध अधिवक्ता स्वर्गीय श्री मोतीलाल नेहरू की 6 मई को जयंती पर उन्हें नमन किया है। श्री बघेल ने कहा कि मोतीलाल जी ने स्वाधीनता के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने दीन-दुखियों की भरपूर मदद की और उनके हितों के लिए संघर्ष किया। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री श्री जवाहर लाल नेहरू को अपने पिता श्री मोतीलाल नेहरू से देश-सेवा की विरासत मिली। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोतीलाल जी अपनी देशभक्ति और समर्पण के लिए हमेशा याद किए जाएंगे।
May 5, 2023