रायपुर, 12 अप्रैल(आरएनएस)। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 13 अप्रैल को दोपहर 1.35 बजे बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित ‘भरोसे का सम्मेलन‘ में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री नई दिल्ली से पूर्वान्ह 11 बजे विमान द्वारा रवाना होकर दोपहर 1 बजे जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। श्री बघेल दोपहर 1.35 बजे जगदलपुर के लालबाग मैदान पहुंचकर भरोसे का सम्मेलन में शामिल होंगे। सम्मेलन में वे ‘मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना‘ का शुभारंभ करेंगे। सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री श्री बघेल जगदलपुर से 3.05 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर शाम 4.25 बजे रायपुर लौट आएंगे।
April 12, 2023