बिलासपुर लाठीचार्ज : 7 बिन्दुओं पर होगी न्यायिक जांच

रायपुर, 18 सितंबर (आरएनएस)। बिलासपुर जिले के कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों पर पुलिस लाठीचार्ज की न्यायिक जांच के लिए अपर जिला दंडाधिकारी भगवान सिंह उइके को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्हें 7 बिन्दुओं पर मामले की जांच कर 3 माह के भीतर इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।
मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह द्वारा कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज एवं मंत्री अमर अग्रवाल के घर कचरा फेके जाने की दोनों घटनाओं की निंदा की है। उन्होंने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए न्यायिक जांच की घोषणा की। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद जिला कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बिलासपुर पी. दयानंद ने आदेश जारी करते हुए इस मामले की जांच के लिए अपर जिला दंडाधिकारी भगवान सिंह उइके को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। आदेश में कहा गया है कि जिला शहर कांग्रेस कमेटी बिलासपुर द्वारा कैबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल के सिविल लाईन स्थित निजी आवास का घेराव कार्यक्रम निर्धारित था। मीडिया के माध्यम एवं कथित रूप से यह बात सामने आई कि घेराव कार्यक्रम में अनियंत्रित भीड़ द्वारा मंत्री के निजी आवास में कचरा फेका गया जिसके फलस्वरूप पुलिस द्वारा बल प्रयोग किया गया। इस बल प्रयोग में कुछ कांग्रेसी नेता घायल हो गए। आदेश में घटना की जांच की रिपोर्ट 3 माह के भीतर प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »