कांग्रेस के पास कोई योजना नहीं कोटा मे इस बार कमल खिलेगा : डॉ. रमन सिंह
बिलासपुर, 18 सितम्बर (आरएनएस)। कोटा की आमसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने छत्तीसगढ़ समेत कई राज्य का निर्माण कर इतिहास रचा। अटल जी ने प्रदेश के ढाई करोड जनता के सपनो को सकार किया। छग मे चारों तरफ विकास का श्रेय अटल बिहारी जी को जाता है। नव निर्माण के तहत अटल मित्र प्रदेश के हर गांव हर घर मिटटी लेंगे और उस मिटटी से नया रायपुर में भव्य अटल स्मारक बनायेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ सिंह ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबी हटाने का नारे लगाते रह गये। 60 साल में गरीबी हटाने कोई योजना नहीं बनाई। दरअसल कांग्रेस के पास कोई योजना ही नहीं है। एक रूपये में चांवला बांटाने काम भाजपा नहीं किया। कांग्रेसी विकास देखना चाहते है, तो कोटा की सभा में आये और देख लें। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल कोटा का इतिहास बदलेगा और कोटा में कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में देने वाली सरकार सामने है। कांग्रेस सिर्फ नारे लगाने वाली पार्टी है, जीवनभर नारे लगाते रहेंगी। कांग्रेसी जीतने के बाद वादे भूल जाते है। डॉ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिन्दूस्तान का मान सम्मान बढ़ाया। आवास, बिजली, स्वच्छता सहित कई जनकल्याणकारी योजना लेकर विकास का नया आयाम लिखा जा रहा है।कोटा की सभा मे उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल, लोकसभा सांसद लखनलाल साहू, सहित स्थानीय भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।