समारोह शासकीय बालक

रायपुर, 15 अगस्त (आरएनएस)।  सूरजपुर जिले में आज स्वतंत्रता दिवस समारोह शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्टेडियम ग्राउण्ड सूरजपुर में हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने ध्वजारोहण कर सलामी दी। मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने शांति के प्रतीक रंगीन गुब्बारे उड़ाकर शांति का संदेश दिया। तत्पश्चात मुख्य परेड में सम्मिलित पुलिस बल, सशस्त्र बल, नगर सेना की टुकड़ियों के परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रदेश के उपलब्धियों एवं भावी योजनाओं पर आधारित प्रदेशवासियों के नाम मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया। पुलिस बल द्वारा हर्ष फायर एवं आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। इसके बाद कार्यक्रम में जिले के कोरोना वारीयर्स एवं विभिन्न विभागों की कार्यालयों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मान मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर किया।
परेड में सम्मिलित टुकड़ियों द्वारा किया गया आकर्षक मार्च पास्ट
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल स्टेडियम ग्राउंड पर मुखिया परेड कमांडर श्री भूपेंद्र सिंह कुर्रे के नेतृत्व में परेड में सम्मिलित टुकड़ियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। मार्च पास्ट में टू ऐसी कमांडर सुश्री सुनीता भारद्वाज, प्लाटून कमांडर श्री बलसाय भगत छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, प्लाटून कमांडर श्री मणि प्रसाद राजवाड़े, प्लाटून कमांडर सुश्री आराधना बनोदे जिला पुलिस बल महिला, प्लाटून कमांडर श्री गुड्डू कुशवाहा नगर सेना पुरुष, प्लाटून कमांडर सुश्री पूनम सोरी नगर सेना महिलाओं के टुकड़े होने आकर्षक मार्च पास्ट किया एवं नवोदय बैंड स्नेहा राजवाड़े द्वारा आकर्षक बैंड की प्रस्तुति दी गई।
नक्सल हमले में शहीद परिवारजनों को श्रीफल एवं शॉल भेंट कर डॉ. टेकाम ने किया सम्मानित

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने 15 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस  के अवसर पर नक्सल हमले में शहीद परिवार जनों से मुलाकात कर श्रीफल एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया। शहीद प्लाटून कमांडर मानसिद्ध कुजूर ग्राम बंदरचूआ, कुनकुरी,जिला जशपुर की पुत्री सरिता कुजुर प्रधान आरक्षक के पद पर थाना भटगांव क्षेत्र अंतर्गत महिला सहायता केंद्र जरही में पदस्थ को सम्मानित किया गया। शहीद मानसिद्ध कुजुर जो 16 अक्टूबर 1998 को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल पांचवी बटालियन जगदलपुर के बीजापुर कैंप में पदस्थापना के दौरान नक्सली सर्चिंग के दौरान बम ब्लास्ट होने से घटना स्थल पर ही शहीद हो गए थे। स्कूल शिक्षा मंत्री शिक्षामंत्री डॉ. टेकाम ने शहीदों के परिजन महिला आरक्षक सरिता कुजूर, नमिता केरकेट्टा, श्रीमती फुलकेरिया तिग्गा एवं श्रीमती उषा किण्डो को शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रेमनगर विधायक श्री खेलसाय सिंह, कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू व जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री लीना कोसम एवं प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों उपस्थित थे।