बेटियों के हाथों में समाज के परिवर्तन की जिम्मेदारी-मुख्यमंत्री
राजनांदगांव 23 अगस्त (आरएनएस)। बेटियों के हाथों में समाज के परिवर्तन की जिम्मेदारी है। शासन की योजनाएँ ग्रामीण महिलाओं तक पहुँचे, इसके लिए हमारे कॉलेज की बेटियाँ आगे आई हैं और वालंटियर बनकर अपना कुछ समय ग्रामीण क्षेत्रों में भी देंगी। आज यहाँ महिला शक्ति केंद्र आरंभ हुआ है। एक ही छत पर सभी तरह की सुविधा मिल जाने से महिलाओं को शासकीय योजनाओं का लाभ ले पाने में आसानी होगी। यह ऐतिहासिक अवसर है मेरे सामने बैठी बेटियाँ ही समाज के परिवर्तन का बड़ा माध्यम बनेगी। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने महिला शक्ति केंद्र योजना के राजनांदगांव से शुभारंभ के अवसर पर कही। 11 आकांक्षी जिलों में यह केंद्र खुलने हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं इन बेटियों से मिला, उनमें गहरी सेवा भावना और ऊर्जा है। वे जागरूकता फैलाने के लिए बड़ा काम करेंगी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 200 घंटे काम करने पर इन्हें 10 हजार रुपए मानदेय भी एवं सम्मान पत्र भी प्रदान किया जाएगा। महिला शक्ति केंद्र में एक ही छत के नीचे न केवल महिलाएँ शासकीय योजनाओं का लाभ लेने आवेदन कर सकेंगी अपितु समयबद्ध तिथि में उनके आवेदन पर कार्रवाई भी की जाएगी। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू ने कहा कि विकास के रथ का पहिया स्त्री और पुरुष दोनों की सहभागिता से बढ़ता है। बेटियाँ हर क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रही हैं। बेटियों को आगे लाने शासन द्वारा विभिन्न योजनाएँ चलाई जा रही हैं। इससे तेजी से स्थिति बदली है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ अभियान के तेजी से स्थिति बदली है। मंत्री ने कहा कि महिला शक्ति केंद्र के लोकार्पण के अवसर पर वे वालंटियर से मिलीं। उन्होंने कहा कि वालंटियर बनकर समाज में बदलाव की दिशा में अपना थोड़ा समय दे सकेंगी। इससे सेवा का सुख तो मिलेगा ही, बहुत सी महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा। यह बहुत शुभ भावना है और इस भावना को लेकर जब लड़कियाँ ग्रामीण क्षेत्र में जाएंगी तो इसका व्यापक असर देखने को मिलेगा। इस अवसर पर सचिव महिला एवं बाल विकास सुश्री एम. गीता ने कहा कि महिला शक्ति केंद्र योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए हर ब्लॉक में 100 वालंटियर चुने गए हैं। महिलाओं को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने महिला शक्ति केंद्र बहुत प्रभावी साबित होगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय के निर्देश पर कुपोषण से लडऩे के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है और इस क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी मित्र, सुपोषण मित्रों को भी सम्मानित किया जा रहा है।