मंत्रालय-शासकीय विभागों में नौकरी लगाने के नाम पर 21 लोगों से लाखों की ठगी
रायपुर, 22 अगस्त (आरएनएस)। मंत्रालय सहित अन्य शासकीय विभागों में बाबू, कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य पदों पर नौकरी लगवा देने का झांसा देकर करीब 21 लोगों से 15 लाख 75 हजार रूपए लेकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के खिलाफ देवेन्द्र नगर थाना पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी प्रार्थी त्रिवेंद्र कुमार पिता लोकेश कुमार 21 वर्ष निवासी ग्राम जोरा तराई थाना भखारा धमतरी ने कल शिकायत दर्ज कराई कि आज से करीब 8 माह पूर्व 1 दिसंबर 2019 को अख्तर मंजिल सेक्टर 1 देवेन्द्र नगर में आरोपिया सालिनी वर्मा पति रूपेंद्र वर्मा उम्र 28 साल, रूपेंद्र कुमार वर्मा पिता सेतराम वर्मा उम्र 34 साल निवासी बडे मुनगी मंदिरहसौद, बेबी राव पिता पारसनाथ राव उम्र 41 साल निवासी देवेंद्रनगर सेक्टर 1 रायपुर ने प्रार्थी एवं अन्य 20 लोंगो मंत्रालय एवं अन्य विभाग में बाबु, कम्पयूटर आपरेटर के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर 15 लाख 75 हजार रू लेकर धोखाधड़ी किया है। प्रार्थी द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार आरोपियों ने प्रार्थी से 50 हजार रूपए लेकर मंत्रालय में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था।