August 18, 2018
प्रकाश इण्ड्रस्टीज में हादसा, 5 मजदूर झुलसे
जांजगीर चांपा, 18 अगस्त (आरएनएस)। जांजगीर चांपा जिले के बिरगहनी स्थित प्रकाश इण्ड्रस्टीज लि. के फ र्नीस ऑयल भट्टी में आज शाम 5 मजदुर झुलस गये . जिसमें 3 गंभीर रूप घायल हो गए. जिन्हे रायपुर रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब फर्नीस ऑयल की भट्टी जाम हो गई और ऑयल बाहर गिरने लगा। इस दौरान वहां काम कर रहे 5 मजुदर बुरी तरह झुलस गये है जिन्हे प्लांट प्रंबधक एवं अन्य मजदूरों की मदद से स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। यहां से 3 लोगो को तत्काल रायपुर रिफर कर दिया गया । वही दो लोगो का इलाज स्थानीय चिकित्सालय में चल रहा है। प्रबंधक द्वारा बताया जा रहा है घायल मजदूर स्थानीय है। वहीं घटना के बाद प्लांट में अफरा तफरी का माहौल बन गया हैै। मजदूर अक्रोशित है वही प्रबंधक पर सुरक्षा की अनदेखी करने का आरोप लगा रही है।