August 17, 2018
नक्सलियों ने फिर जलाई यात्री बस
सुकमा/दंतेवाड़ा, 17 अगस्त (आरएनएस)। शुक्रवार देर शाम नक्सलियों ने दंतेवाड़ा-सुकमा मार्ग पर एक यात्री बस को आग के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार भूसाराम और छिंग$$गुफा के बीच नक्सलियों ने दंतेवाड़ा से आ रही आरबीएमटी की यात्री बस को रोका और सभी यात्रियों को नीचे उतारकर बस को आग के हवाले कर दिया। हालाकि नक्सलियों ने किसी भी यात्री को नूकसान नही पहुंचा।