August 17, 2018
अटल जी की याद में प्रदेश भर में आयोजित होगी शोकसभा
रायपुर, 17 अगस्त (आरएनएस)। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को याद करके पूरे प्रदेश में पांच दिनों तक भाजपा शोकसभा का आयोजन करेगी। भाजपा प्रदेश महामंत्री संतोष पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश के हर जिले व मंडलों व शक्तिकेन्द्रों में 17 से 22 अगस्त तक शोकसभा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिन क्षेत्रों में अटल बिहारी वाजपेई जी का प्रवास हुआ था उन क्षेत्रों में उनसे जुड़ी स्मृतियों पर चर्चा होगी साथ ही उनके जीवन से जुड़े छायाचित्रों का प्रदर्शन किया जाएगा।