छत्तीसगढ़ मॉडल को जानने देश – विदेश से लोग आ रहे – डॉ. लक्ष्मी धु्रव
नगरी, 16 मई (आरएनएस)। सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण डॉ.लक्ष्मी ध्रुव के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ शासन की महती योजना नरवा, गरवा, घुरवा अऊ बारी से संबंधित कृषि के संबंध में जानकारी देने कृषि विभाग द्वारा बेलरगांव क्षेत्र के ग्राम भुरसीडोंगरी में कृषि विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किसान गोष्ठी एवं फसल चक्र परिवर्तन हेतु प्रशिक्षण शिविर का
आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव शामिल हुई ।
विधायक महोदया ने अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं एवं किसानों के प्रति सरकार की मनसा की किस तरह किसान को एक सफल किसान का दर्जा दिलाएं। किसान किस तरह से आत्मनिर्भर बने।
छत्तीसगढ़ के किसान पुत्र मुखिया भूपेश बघेल की सराहना करते हुए किसानों के बीच जानकारी दी कि आज देश-विदेश और अन्य प्रदेश स्तर पर छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को छत्तीसगढ़ के मॉडल को जानने के लिए छत्तीसगढ़ आकर जानकारी ले रहे हैं।
विधायक द्वारा सिहावा विधानसभा क्षेत्र के समस्त कृषको से आह्वान की कृषि भूमि की उर्वरता बढ़ाने वर्मी कंपोस्ट का उपयोग कर अपने जमीन को उपजाऊ बनाने एवं रासायनिक खाद से होने वाले दुष्प्रभाव की भी जानकारी कार्यशाला में समस्त किसानों को दी ।
इस अवसर पर नगरी के अनुविभागीय अधिकारी श्री कौशिक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी श्री पटेल, कृषि विभाग के अधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव के अध्यक्ष कैलाश नाथ प्रजापति ,विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान , कांग्रेस कार्यकर्ता भरत लहरे,सरपंच आत्माराम सोरी, मुनेंद्र ध्रुव, श्रीमती रुकमणी नेताम,श्रीमती बरनी मंडावी गौठान समिति के अध्यक्ष एवं सेवादल अध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब खान,सेवादल महिला कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती सुशीला नागेेश, श्रीमती कुमारी बाई नागेश, मोती सेन,क्षेत्र के सफल कृषक अरुण सार्वा , पुखराज कश्यप , मनीराम साहू,पप्पू सेन, राजेंद्र पुजारी ,श्रीमती गायत्री साहू क्षेत्र के गणमान्य कृषक गण ब्लॉक बेलरगांव के कांग्रेस कार्यकर्ता युवा साथी एवं माताएं कार्यक्रम में उपस्थित थे।