वन मंत्री से महंत रामसुंदर दास ने की सौजन्य मुलाकात
अंतरराज्यीय बस स्टैण्ड भाटागांव के सामने दुग्धाधारी मठ द्वारा व्यावसायिक कॉम्पलेक्स के निर्माण में सहयोग का आश्वासन
रायपुर, 11 मई (आरएनएस)। वन तथा आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर से दुग्धाधारी मठ के महंत रामसुंदर दास ने अंतरराज्यीय बस स्टैण्ड भाटागांव के सामने व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण करने के संबंध में चर्चा की। उन्होंने इस अवसर पर मंत्री मोहम्मद अकबर का शॉल भेंटकर अभिनंदन किया।
अंतरराज्यीय बस स्टैण्ड के लिए बालाजी स्वामी ट्रस्ट दुग्धाधारी मठ ने जमीन प्रदान की थी। इसके पूर्व बस स्टैण्ड नगर के घनी अबादी वाले क्षेत्र पंडरी में था, जहां हमेशा यातायात जाम की स्थिति बनी रहती थी। अंतरराज्यीय बस स्टैण्ड का निर्माण भाटागांव में किया गया है। श्री दुग्धाधारी मठ बस स्टैण्ड के सामने खाली पड़ी अपनी जमीन पर व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण करना चाहता है। इसके लिए मठ के महंत श्री रामसुंदर दास ने प्रदेश के आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर से भेंटकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि बस स्टैण्ड में आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए मठ अपनी जमीन पर व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण करना चाहता है। कॉम्पलेक्स में विभिन्न प्रकार की वस्तुओं की दुकानें खुलेगी। इससे बस यात्रियों को जरूरी वस्तुओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। कॉम्पलेक्स के निर्माण के लिए उन्होंने राज्य शासन से सहयोग की अपेक्षा की है।
आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि अंतरराज्यीय बस स्टैण्ड के लिए अपनी जमीन उपलब्ध कराकर श्री दुग्धाधारी मठ ने उदारता का उदाहरण दिया है। श्री दुग्धाधारी मठ ऐतिहासिक संस्था है। मठ के द्वारा सदैव जनकल्याण के कार्य किए जाते हैं। मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने मठ की जमीन पर निर्माण के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करने का आश्वसन दिया। इस अवसर पर श्री दुग्धाधारी मठ के प्रतिनिधि श्री विजय कुमार पाली व श्री ज्योतिन्द्रनाथ ठाकुर उपस्थित थे।