रेस्टोरेंट खोलने के लिए ऑनलाईन फार्म भरना भारी पड़ा, 5 लाख रूपये की ठगी

रायपुर, 23 अप्रैल (आरएनएस)। वेबसाईट में एक कंपनी द्वारा जारी विज्ञापन को देखकर पत्नी के नाम पर रेस्टारेंट खोलने के लिए ऑनलाईन आवेदन फार्म भरना एक व्यक्ति को भारी पड़ा। प्रार्थी से कंपनी द्वारा रजिस्ट्रेशन सहित अलग-अलग शुल्क के रूप में 5 लाख रूपये जमा कराकर धोखाधड़ी किया गया। घटना की रिपोर्ट राजेन्द्रनगर थाना में दर्ज कराई गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी शांति रेसीडेंस न्यू राजेन्द्र नगर निवासी अंकीत कोचर 29 वर्ष ने गुगल वेबसाईट पर वॉवमोमोस फ्रंचाईजी डॉट काम पर रेस्टारेंट का फ्रेंचाईजी देने के लिए विज्ञापन दिया गया था। विज्ञापन में संपर्क नंबर 8327646257 भी दिया गया था जिस पर प्रार्थी ने जब फोन लगाया कि मोबाईल धारक ने अपना नाम संदीप कश्यप बताया। प्रार्थी ने जब रेस्टारेंट के फ्रेंचाईजी लेने की बात की तो आरोपी मोबाईल धारक ने रजिस्ट्रेशन लेने की प्रक्रिया बतायी। जिसके बाद प्रार्थी ने आरोपी के कहने के अनुसार रजिस्ट्रेशन शुल्क सहित अन्य शुल्क के नाम पर अलग-अलग माध्यम से 5 लाख रूपये की राशि अपने खाता के माध्यम से आरोपी के बताये गये खातों में जमा करा दिए। घटना 7 अप्रैल 2022 की है। रूपये जमा करने के बाद प्रार्थी को ना ही रेस्टारेंट की फ्रेंचाईजी मिली और ना ही आरोपी द्वारा कोई संपर्क साधा गया। प्रार्थी को लगने लगा कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है जिसके बाद कल रात 8.30 बजे उसने घटना की शिकायत थाने में की। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। मामले की जांच जारी है।
000

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »