भारी मात्रा में डेटोनेटर और बंदूक के साथ तीन गिरफ्तार
सूरजपुर, 13 अगस्त (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के सरगुजा सम्भाग के सूरजपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 11 अगस्त को धरमपुर तरफ से पम्पापुर की ओर जा रही गाड़ी से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद हुए हैं। शनिवार को वाहन क्रमांक सीजी 15 एसी 5185 में अवैध रूप से वाहन में लोडकर जा रहा था। जिसे जगन्नाथपुर मुख्य मार्ग स्कूल के पास पहुंचकर घेराबंदी करने पर वाहन को चेक किया गया। चेक करने पर वाहन में चालक पुरूषोत्तम जायसवाल, विपिन बिहारी मिश्रा और शिवमंगल सिंह पिता जीतू सिंह गाड़ी में मिले। सुरक्षा प्रहरी शिवमंगल सिंह के कब्जे से एक 2 नाली 12 बोर बंदूक, 5 नग जिन्दा कारतूस बरामद हुआ जिसके संबंध में उक्त एसईसीएल महान-2 के सुरक्षा प्रहरी के द्वारा स्वयं के नाम पर कोई वैध लाईसेंस या अन्य कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। उसके कब्जे से मिले 12 बोर बंदूक और 5 नग जिन्दा कारतूस कीमती करीबन 50 हजार रूपये को जब्त किया गया।
गाड़ी से नोनेल डेटोनेटर 8 मीटर वाला 20 नग, नोनेल डेटोनेटर 12 मीटर वाला 120 नग, नोनेल डेटोनेटर 5 मीटर वाला 20 नग, कापर इलेक्ट्रीक डेटोनेटर 1.80 मीटर वाला 6 नग, नोनेल डेटोनेटर 10 मीटर वाला 16 नग, नोनेल डेटोनेटर 5 मीटर वाला 15 नग, डेटोनेटर प्यूज लाल रंग का 231 मीटर, फायरिंग केबल मटमैला कलर 250 मीटर बरामद हुआ। इसका कागज मांगने पर उन्होंने जो रसीद की कॉपी दिखाई उसमे बरामद डेटोनेटर का जिक्र नहीं था। इस सम्बन्ध में कोई परमिट लाइसेंस या वैध दस्तावेज मौके पर प्रस्तुत नहीं किया। जिससे उक्त बंदूक कारतूस और विस्फोटक डेटोनेटर प्रयुक्त वाहन क्रमांक सीजी 15 एसी 5185 को जब्त किया गया है।