डेंगू की दंश से भिलाई की युवतीं की रायपुर के निजी अस्पताल में हुई मौत
भिलाई, 13 अगस्त (आरएनएस)। डेंगू के खिलाफ प्रशासनिक स्तर पर चलाए जा रहे अभियान के बाद भी मौतों का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है। ताजा मामले में खुर्सीपार क्षेत्र की एक 27 वर्षीय युवती की मौत हो गई। युवती को पहले सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थिति को देखते हुए उसे रामकृष्ण केयर अस्पताल रेफर कर दिया गया। रविवार रात को युवती की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बापू नगर वार्ड 29 जलाराम मंदिर के रहने वाली रजनी सोनानी (27) पिता सुकरू सोनानी को बुखार व सिरदर्द की शिकायत के बाद 8 अगस्त को सेक्टर -9 अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां लगभग चार दिनों तक युवती का इलाज किया गया। युवती की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही थी और सेक्टर-9 के डॉक्टरों द्वारा नहीं संभल पा रही थी। इसके बाद उसे शनिवार दोपहर को रामकृष्णा केयर अस्पताल रायपुर रेफर कर दिया गया। लगभग डेड़ दिन रामकृष्णा केयर अस्पताल के इंटेंशिव केयर यूनिट में रजनी का इलाज चला। रविवार रात लगभग 9.20 बजे रजनी सोनानी की मौत हो गई। रजनी की मौत के साथ ही अकेले खुर्सीपार क्षेत्र के डेंगू से 9 लोगों की मौत हो गई।