सर्पदंश से वृद्दा और युवक की मौत
जशपुर , 13 अगस्त (आरएनएस)। जिले के ग्राम पंचायत पसिया में सर्पदंश के चलते बृद्ध दादी और नाती की मौत की खबर आ रही है।
बताया जा रहा है कि रोज की तरह दोनो अपने घर की जमीन पर सो रहे थे तभी रात करीब 11 बजे रेंगती मौत ने दोनों को डस लिया। लेकिन सांप ने उन्हेंकब डंसा उन्हें पता नही चला लेकिन उन्होंने जमीन में रेंगते सांप को देखकर सांप को मार डाला ।सांप को मारते तक उन्हें पता नही चला कि जिस सांप को उन्होंने जान से मार दिया उस सांप ने उनकी जिंदगी के खात्मे का इंतज़ाम पहले ही कर दिया है। बताया जा रहा है कि रात्री करीब 1 बजे अचानक दादी और नाती की तबियत बिगडने लगी और बिगड़ती तबियत को देखकर घरवालों ने तुरंत गुनिया बुला लिया। गुनिया ने सुबह 4 बजे तक झाड़ फूक की और जब फिर कुछ राहत नही मिली तो उन्हें आखिर में बगीचा अस्पताल लाया गया तब तक उन दोनों की मौत हो चुकी थी।