ओलावृष्टि और जोरदार आंधी के कारण सब्जियों की फसल हुई चौपट
जशपुर, 25 फरवरी (आरएनएस)। जशपुर जिले के पाठ क्षेत्र में जिस प्रकार से प्राकृतिक के साथ लागातार छेड़छाड़ किया जा रहा है।हर रोज हजारों जिंदा पेड़ों का बली दिया जा रहा है।जिसके बाद अब प्राकृतिक ने भी अपना रौद्र रूप दिखाया है।आपको बता दें कि जिले के पाठ क्षेत्र में अचानक से आज शाम करीब 7 बजे से 8 बजे के बीच भारी आंधी तूफान के साथ साथ खूब ओलावृष्टि हैं। बताया जा रहा है कि इस ओलावृष्टि से हजारों छोटे बड़े किसानों को भी भारी नुकशान होने की बातें सामने आ रही है।बताया जा रहा है कि इस ओलावृष्टि से क्षेत्र में लगाई गई सारी फसलें मीर्च,टमाटर,लौटना,सरसों जैसे फसल पूरी तरह चौपट हो गयी है।जिससे किसान की पूरी जमा पूंजी भी बर्बाद हो गयी है।बताया जा रहा है कि अगर समय पर ओलावृष्टि निहि रुकती है तो किसानों को खाने के भी लाले पडऩे लगेंगे।आपको यह भी बता दें कि क्षेत्र में हजारों किसान ऐसे हैं जो व्यापारियों से कर्ज लेकर फसल की तैयारी करते हैं।वहीं सन्ना क्षेत्र के मरंगीपाठ गांव से खबर यह आ रही है कि वहां के भी सैकड़ों किसानोँ का फसल पूरी तरह चौपट हो गया है।बहरहाल इस आंधी तूफान और ओलावृष्टि से कितना मात्रा में किसानों को नुकसान हुआ है अभी इसका पूरा तरह आंकड़ा लगाना सम्भव नही है।