January 28, 2022
बस्तर विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षात समारोह 5 मार्च को
जगदलपुर, 28 जनवरी (आरएनएस)। बस्तर विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षात समारोह 05 मार्च को आयोजित होगा। इसके को लिए राजभवन से बस्तर विश्वद्यालय को अनुमति मिल गई है। बस्तर विश्वद्यालय के कुलसचिव डॉ. वीके पाठक ने बताया कि समारोह के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई है। समारोह के दौरान डॉक्टरेट की उपाधि और टॉपर छात्रों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। इस समारोह का न्योता राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भी भेजा जाएगा। इस समारोह में प्रदेश के अन्य विष्ठिजन भी समारोह में हिस्सा लेंगे। यह विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह होगा। किन छात्रों को गोल्ड मेडल और डॉक्टरेट की उपाधि दी जानी इसकी सूची भी जल्द जारी कर दी जाएगी।