तपन गैंग का गुर्गा विजय पुलिस के हत्थे चढ़ा

भिलाई, 07 अगस्त (आरएनएस)। छावनी थाने का नामजद गुण्डा विजय मेनन सोमवार को आई-20 कार में नेशनल हाईवे पुरुर चौक पर नाकेबंदी के दौरान भागने का असफल प्रायस करते हुए पकड़ा गया। उसके कार की डिकी से 10 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया। गांजे की कीमत 30 हजार आंकी गई है। उस पर गुरुर थाने में 20 बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि विजय छावनी थाने का सूचीबद्ध गुंडा है। जो रायपुर दुर्ग, बालोद और डोंगरगढ़ जेल में सजा काट चुका है। उसके विरुद्ध आपराधिक कृत्य लूट, उकैटी, चाकूबाजी, रंगदारी, अवैध वसूली, मारपीट, गुण्डागर्दी और गांजा तस्करी के लगभग 25 प्रकरण दर्ज हैं। बताया जाता है कि विजय तपन सरकार गेंग का विख्यात गुण्डा है। आई.जी.जी.पी.सिंह के निर्देश में तपन सरकार के गुर्गो का सफाया अभियान चल रहा है जिसके तहत यह कार्रवाई की गई। गांजा प्रकरण में 12 वर्ष तक जेल काट चुका विजय उसी दौरान तपन के संपर्क में आया। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि स्मृति नगर एवं इस्पात नगरी के समीपवर्ती क्षेत्र में पेइंग गेस्ट एवं हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को वन्देमातरम अपार्टमेंट में जाकर नीरज अग्रवाल की उगाही के लिए धमकाया था। नीरज की रिपोर्ट पर अपराध कायम किया गया है। विजय की गिरफ्तारी से तपन गैंग को तगड़ा झटका लगा है।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »